शिवराज को दिल्ली से बुलावा: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात, कहा- जो पार्टी तय करेगी वो काम मैं करूंगा !
भोपाल. मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज हो चुका हैं. वंदे मातरम गायन के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू की गई. इसके बाद दिवंगतों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. निर्वाचित सदस्यों की सूची पटल पर रखी गई. प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है.
शिवराज सिंह चौहान ने सभी नव निर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि पीढ़ी परिवर्तन स्वाभाविक प्रक्रिया है. दोनों पक्षों में हुई है. हमें इसे सहृदय स्वीकारना चाहिए. सीएम डॉ मोहन यादव हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार हैं. मोहनजी के नेतृत्व में मुझसे अच्छा काम होगा. आने वाले मंत्रिमंडल को शुभकामनाएं देता हूं. विधानसभा पवित्र मंदिर है. विधायक के नारे पूरी शक्ति के साथ पार्टी के लिए काम करूंगा.
इसी बीच बताया जा रहा है कि आज शाम पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से होगी. जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि नई जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि जहां पार्टी तय करेगी वो काम मैं करूंगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बुलाया है. दिल्ली जाउंगा.