शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, स्मॉल कैप्स और मिड कैप्स ने आउटपरफॉर्म किया है। एसबीआई ने आज ऑल टाइम हाई लेवल बनाया है। वहीं, यस बैंक ने नया 52 वीक हाई लेवल बनाया।
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.24 फीसदी या 168.66 अंक की गिरावट के साथ 71,315.09 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.18 फीसदी या 38 अंक की गिरावट के साथ 21,418.65 पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉल कैप्स और मिड कैप्स ने आउटपरफॉर्म किया है। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में आज 0.5 फीसदी और मिड कैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी रही। एसबीआई और यस बैंक दोनों ही शेयरों ने आज 52 वीक हाई लेवल बनाया है।
इन शेयरों में आई सबसे अधिक गिरावट
निफ्टी-50 पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट पावरग्रिड में 2.11 फीसदी, आईटीसी में 1.36 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.23 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.20 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.17 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक तेजी बजाज-ऑटो में 2.87 फीसदी, हिंडाल्को में 1.57 फीसदी, सनफार्मा में 1.46 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 1.06 फीसदी और रिलायंस में 0.98 फीसदी दर्ज हुई।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सोमवार को सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में 0.96 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.64 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.73 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.27 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.31 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.39 फीसदी, और निफ्टी बैंक में 0.57 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। वहीं, निफ्टी मीडिया में 1.18 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी मेटल में 0.43 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.94 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.61 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.17 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।
एसबीआई और यस बैंक 52 वीक हाई पर
देश के सबसे बड़े सरकारी कर्जदाता बैंक एसबीआई और प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयर ने सोमवार को 52 वीक हाई लेवल बनाया है। एसबीआई का शेयर सोमवार को 0.07 फीसदी या 0.45 अंक की बढ़त के साथ 648.85 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर ने आज 655.55 रुपये का नया ऑल टाइम हाई बनाया है। यस बैंक के शेयर ने सोमवार को कारोबार के दौरान 23 रुपये का नया 52 वीक हाई लेवल बनाया है। यह शेयर 3.88 फीसदी या 0.85 रुपये की बढ़त के साथ 22.78 रुपये पर बंद हुआ।