नई दिल्ली. न्यू उस्मानपुर में शादी से इंकार करने पर एक युवती ने खुद को आग लगाकर जान देने का प्रयास किया. परिजन आग बुझाने के बाद युवती को पास के अस्पताल में लेकर गए, जहां से उसे लोकनायक अस्पताल रेफर कर दिया गया. युवती के दोनों हाथ झुलस गए हैं.
पीड़िता के बयान पर पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों को 5 दिसंबर की शाम चार बजे उस्मानपुर चौथा पुश्ता में युवती के आत्महत्या का प्रयास करने की सूचना मिली. पुलिस को पता चला कि 21 साल की युवती ने खुद को तेल डालकर आग लगाई है. 7 दिसंबर को पुलिस ने मां और भाई के सामने युवती का बयान दर्ज किया. युवती ने बताया कि पांच साल से वह इलाके में रहने वाले एक युवक से प्यार करती थी.
वह उससे शादी करना चाहती थी. 5 दिसंबर को युवक ने उससे शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद उसने घर में पेंट में मिलाने वाले तेल को शरीर पर डालकर आग लगा ली. आग लगते ही उसने खुद ही पानी डालकर बुझाने की कोशिश की.