नई दिल्ली . आम आदमी पार्टी की तरफ से चल रहे डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान सोमवार को मंत्री, विधायक और अन्य पदाधिकारियों ने लोगों से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर मुख्यमंत्री को झूठे षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है.
इसके मद्देनजर हम दिल्ली की जनता के पास जाकर उनकी प्रतिक्रिया जान रहे हैं कि दिल्ली की जनता क्या चाहती है. यदि मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें जेल में रहकर सरकार चलानी चाहिए या नहीं. नेताओं ने कहा, यह बात बिल्कुल साफ है कि आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को झूठे मुकदमों में फसाया गया है.
जब से यह मुकदमा चल रहा है तब से सुप्रीम कोर्ट दर्जनों बार सीबीआई और ईडी से इस बात के सबूत मांग चुकी है कि यदि घोटाला किया गया है और भ्रष्टाचार हुआ, तो भ्रष्टाचार का पैसा कहां गया. पैसा कहां से आया, किसे दिया गया, इसके क्या सबूत हैं, लेकिन आज तक सीबीआई और ईडी की तरफ से एक भी सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया. दिल्ली की जनता सच्चाई जानती है और उसे पता है कि किस तरह से हमारे अच्छे कामों को रोका जा रहा है.