भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने और बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सीएम के चेहरे को लेकर सियासी हलचल तेज है। राजनीतिक गलियारे में अगले सीएम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पहले कभी न मुख्यमंत्री का दावेदार था न आज हूं। मोदी जी हमारे नेता हैं। कहा कि मैंने हमेशा कार्यकर्ता की तरह काम किया है। बीजेपी मुझे जो भी काम देगी
मैं समर्पित भाव से वह काम करूंगा।
CM पद पर फैसले से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी ने मुझे जब जो कहा और जितना मुझमें सामर्थ्य था
उस सामर्थ्य को झोंक कर ये सब काम पूरा करने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री का दावेदार ना पहले कभी रहा और ना आज हूं।
एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी मुझे जो भी काम देगी उस काम को समर्पित भाव के साथ पार्टी के लिए करता रहूंगा।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, "…Neither was I CM contender earlier nor now. I am just a party worker and whatever post or duty the party will give I will fulfil that…." pic.twitter.com/AxjDd7pnD5
— ANI (@ANI) December 5, 2023