यमुनानगर। शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने विशेष कचरा उठान अभियान चलाया है। जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में कोने कोने की सफाई की जा रही है। अभियान के तहत शहर बने में हर कचरा प्वाइंट की सफाई के साथ साथ उन जगह भी सफाई की जा रही है, जहां रोजाना सफाई नहीं होती। निगम कर्मियों द्वारा प्रत्येक वार्ड में लोगों द्वारा खाली प्लाटों में फैलाई गई गंदगी, सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ी गंदगी, बस्तियों में फैली गंदगी व ऐसे स्थान जहां बहुत कम सफाई की जाती है वहां पर सफाई की जा रही है। इस दौरान हर जगह से कचरे के लगे ढेरों को साफ किया जा रहा है। ताकि हमारा शहर साफ, सुंदर व स्मार्ट बनें।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार के निर्देशों पर एक दिसंबर से सात दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत तीन जोन बनाए गए है। वार्ड एक से सात तक उप निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव, वार्ड आठ से 15 तक संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा व वार्ड 16 से 22 तक उप निगम आयुक्त अशोक कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीएसआई हरजीत सिंह व सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में सफाई की जा रही है। प्रत्येक वार्ड में सफाई निरीक्षक सफाई करवा रहे है। सफाई कर्मचारी हर वार्ड में खाली प्लाटों, सड़क किनारों व अन्य स्थानों पर जमा गंदगी को कस्सी व जेसीबी के माध्यम से साफ कर रहे है। सफाई कर्मचारियों द्वारा हर कचरा प्वाइंट की सफाई के अलावा इन अतिरिक्त स्थानों की सफाई की जा रही है। प्रत्येक कर्मचारी द्वारा सफाई से पहले व सफाई के बाद की फोटो लोकेशन सहित निगम के ग्रुप में भी शेयर करने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार व उप निगमायुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने सोमवार को अभियान के तहत की जा रही सफाई का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। अभियान के तहत सोमवार को शाम तक निगम के सभी वार्डों से लगभग 250 टन कचरे का उठान किया गया। इस कचरे को कैल कचरा निस्तारण प्लांट और औरंगाबाद कचरा निस्तारण प्लांट में पहुंचाया गया।
—————-
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सोमवार को सभी वार्ड से निगम ने किया 250 टन कचरे का किया उठान !
संयुक्त निगमायुक्त ने ली दुकानदारों व संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक –
निगम द्वारा चलाए गए विशेष कचरा उठान अभियान में सहयोग करने के लिए संयुक्त निगमायुक्त नीलम मेहरा ने सोमवार को अपने कार्यालय में दुकानदारों व विभिन्न संस्थाओं की बैठक ली। बैठक में मीरा बाई मार्केट के प्रधान समेत अन्य दुकानदारों ने भाग लिया। दुकानदारों से अपील करते हुए संयुक्त निगमायुक्त नीलम मेहरा ने कहा कि दुकानदार अपने आसपास कचरा ने फैलने दें। कचरा एकत्रित करने के लिए डस्टबिन लगाए। खुले में कचरा न फेंके। निगम की गाड़ी में ही कचरा डाले। इसके अलावा यदि कहीं कचरे का ढेर लगा है तो इसकी सूचना निगम को दे। ताकि समय पर उसका उठान किया जाए। इसके अलावा उन्होंने पार्क एसोसिएशनों के पदाधिकारियों को कहा कि पार्क के अंदर व बाहर गंदगी जमा न होने दें। यदि कहीं गंदगी पड़ी है तो निगम के सहयोग से उसका उठान कराएं।