उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियाें और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे. यूपी सीएम का यह दो दिवसीय दौरा होगा, जिसमें वह प्रधानमंत्री मोदी के निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. इसके अलावा सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी यहां आयोजित हो रहे काशी तमिल संगमम में दक्षिण भारत के लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वे वाराणसी से मिशन 24 का शंखनाद यहां से कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 3:30 बजे आजमगढ़ से वाराणसी पहुंचेंगे. सबसे पहले सेवापुरी स्थित होने वाली पीएम मोदी के विशाल जनसभा स्थल का जायजा लेंगे. इसके बाद मिर्जामुराद स्थित भारत संकल्प यात्रा के तकरीबन हजारों लाभार्थियों से सीएम योगी मुलाकात करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचेंगे. यहां अलग-अलग विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर भी चर्चा करेंगे.