Lucknow News. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज लखनऊ आएंगी. राष्ट्रपति आज और कल लखनऊ दौरे पर रहेंगी. आज शाम 5 बजे वे गोमतीनगर स्थित डिवाइन हार्ट अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल होंगी, जबकि कल सुबह 11 बजे से होने वाले ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में भी वे शामिल होंगी.
राष्ट्रपति के शहर में रहने के दौरान वैकल्पिक मागों पर किसी प्रकार के वाहन ठेले-खोमचे आदि नहीं रहेंगे. हालांकि इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस आदि को ट्रैफिक पुलिस निकलवाएगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को देखते हुए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
रविवार को पूरा दिन एयरपोर्ट के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. कई स्थानों पर बैरियर भी बनाए गए हैं. राष्ट्रपति के स्वागत व यहां से उनका काफिला रवाना करने का पूर्वाभ्यास भी किया गया. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति सोमवार शाम लगभग 04:50 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी.