Viral Video. रेलवे कर्मचारियों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. तीन महिला TTE की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है कि महिला टीटीई ने युवती की कॉलर पकड़ कर घसीटा. इसके बाद तीन टीटीई ने युवती को बेरहमी से पीटा.
वायरल वीडियो यूपी के बरेली का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला यात्री की 3 महिला TTE ने मिलकर पिटाई की है. महिला यात्री का पहले कॉलर पकड़ी, इसके बाद स्टेशन पर घसीटा. ये मामला बरेली रेलवे स्टेशन नंबर- 5 का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है महिला यात्री और 3 टीटीई महिला के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.
ग्राहक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। जब ये ग्राहक टिकट ख़रीदते हैं, तभी रेलगाड़ी पटरी पर सरकती है। मगर बरेली में काला कोट पहने इन महिला टीटी को यह बात समझ नहीं आती। देखिए किस प्रकार महिला यात्री को पीटा-घसीटा जा रहा है। यह अधिकार किसने दिए इनको? pic.twitter.com/9tsXocefyk
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) December 18, 2023
इसी बीच एक टीटीई ने महिला यात्री की कॉलर पकड़ ली. वहीं, महिला खुद को छुड़ाने का प्रयास कर रही है. लेकिन टीटीई ने उसका कॉलर पकड़ स्टेशन की दूसरी तरफ लेकर जाती है, जहां पर महिला की तीनों ने मिलकर पिटाई कर दी