यूपी विधानसभा की सुरक्षा को लेकर कमेटी जल्द ही रिपोर्ट पेश करेगी जिसके अनुसार सुरक्षा में बदलाव किए जाएंगे। विधानभवन के पास जारी करने के नियम सख्त हो सकते हैं।
यूपी विधानभवन की सुरक्षा को पहले से अधिक चाक चौबंद और अभेद्य बनाया जाएगा। कोई व्यक्ति अवांछित सामग्री लेकर भवन परिसर में प्रवेश न कर सके, इसके पुख्ता इंतजाम होंगे। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुरक्षा उपायों पर मंथन किया गया। महाना के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक रघुवीर लाल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।
कमेटी में सचिवालय प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव, विधानसभा के एसपी, मार्शल और एसपी आर को सदस्य बनाया गया है। कमेटी जल्द ही विधानसभा की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट पेश करेगी। रिपोर्ट के अनुसार विधान भवन में अत्याधुनिक सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा के पास व वाहन पास जारी करने के नियम सख्त किए जा सकते हैं। सभी प्रवेश द्वारों व गैलरी में भी अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाए जा सकते हैं। बता दें, लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो युवकों के सदन में कूदने की घटना के बाद विधानभवन की सुरक्षा को ठोस करने की कवायद शुरू हुई है।बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे, गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के. रवींद्र नायक, लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी. पी.शिरडकर, लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।