Delhi AAP Campaign: दिल्ली में आम आदमी पार्टी का मैं भी केजरीवाल अभियान का आज तीसरा दिन रहा. 1 से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में आज आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने राजेंद्र नगर, विधायक संजीव झा ने बुराड़ी, विधायक अजय दत्त ने अंबेडकर नगर, आप विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार ने गोकलपुरी, विधायक महेंद्र गोयल ने रिठाला और विधायक अब्दुल रहमान ने सीलमपुर विधानसभा में डोर टू डोर अभियान किया. आम आदमी पार्टी के हस्ताक्षर अभियान पर दिल्ली सरकार में मंत्री और प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि मोदी जी फर्जी केस बनाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं. इससे पहले बीजेपी मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को जेल में डाल चुकी है. बीजेपी आम आदमी पार्टी को तोड़ने की हर संभव कोशिश कर रही है, इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है.
प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि भाजपा दिल्ली में लगातार मिल रही हार से बौखलाहट में है. पहले यह विधानसभा चुनाव हारे, उसके बाद उनके हाथ से एमसीडी भी चली गई. दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल के कामों को प्राथमिकता देते हुए भाजपा को दिल्ली से उखाड़कर फेंक दिया. बीजेपी को यकीन हो गया है कि वह दिल्ली में चुनाव नहीं जीत सकते इसीलिए वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराकर सरकार गिराने का षडयंत्र रच रहे हैं. आम आदमी पार्टी के तमाम मंत्री, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से राय ले रहे हैं कि अगर बीजेपी अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करा देती है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या नहीं?