भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने (assembly election results in Madhya Pradesh) एवं बीजेपी (BJP) को बहुमत मिलने के बाद भी सीएम (Chief Minister) के चेहरे (Face) और नाम (Name) को लेकर सस्पेंस (Suspense) खत्म होने वाला है। कुछ ही घंटों बाद सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा। इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश कार्यालय (BJP state office) में विधायक दल की बैठक के लिए विधायकों के पहुंचने का क्रम जारी है। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर सभी विधायकों का पंजीयन और तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
आज बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं। पर्यवेक्षकों की बैठक शाम को चार बजे होगी जिसमें सर्वसम्मति से सीएम का नाम तय होगा। बैठक में पर्यवेक्षकों के अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव समेत प्रदेश के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।