पंजाब के सरकारी स्कूलों में छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्टडी दौरे पर भेजा जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को इतिहास व विज्ञान की महत्ता से जुड़े स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी। टूर के पहले चरण में छठी कक्षा के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा।
बच्चों के खाने-पीने व आने-जाने से लेकर अन्य सारा खर्च शिक्षा विभाग द्वारा उठाया जाएगा। दौरे के लिए पूरे पंजाब के 199681 विद्यार्थियों को कवर किया जाएगा। साथ ही इसके लिए 9.89 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है। सरकार प्रति विद्यार्थी 500 रुपये देगी। 31 जनवरी तक हर हाल में यह स्टडी टूर पूरे किए जाएंगे।
राज्य सरकार के इस स्टडी टूर के पीछे की सोच विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल नॉलेज देना है। टूर में विद्यार्थियों को साइंस सिटी, जंग-ए-आजादी मेमोरियल, म्यूजियम, आर्ट गैलरी, डैम, बोटेनिकल गार्डन, चिड़ियाघर व पुरातत्व से जुड़े संस्थानों की सैर करवाई जाएगी। टूर प्रत्येक में स्कूल की छठी कक्षा के विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा।