नई दिल्ली: सितंबर 13, 2024 कोलकाता में पिछले दिनों ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में ममता सरकार बुरी तरह से बैकफुट पर आ गई है. सीएम ममता बनर्जी अब कह रही हैं कि वह शहर और यहां के लोगों के लिए न्याय चाहती हैं, इसके लिए वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि लोगों की खातिर पद छोड़ने के लिए भी तैयार हैं. उनको सीएम पद नहीं चाहिए. वह आरजी कर अस्पताल में मारी गई डॉक्टर के लिए भी न्याय चाहती हैं. उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि लोग इसको समझेंगे. उन्होंने डॉक्टर्स से काम पर वापस लौटने की अपील की.

